आज दिल थोड़ा उदास है
आपके प्यार से भरी निगाहों की तलाश है
जो कभी ना बुझी यह वो प्यास है
१२ साल बीत गए लेकिन आज भी आपकी कमी का एहसास है।
आज आँख नम हैं, और मन गुमसुम है
लेकिन वोह थकान थोड़ी सी कम है
दिल को समझा लिया मैंने, अब सवाल नहीं करता है
बस कब वोह यादें ताज़ा हो जाएँगी, इस उम्मीद से डरता है।
आज होते महफ़िल में तो जश्न हम भी मनाते
आपको ज़िंदगी का यह ७६ वाँ साल धूम धाम से सजाते
लेकिन थोड़ी जल्दी थी आपको, जो समय से बहुत पहले ही गुज़र चले
बढ़ी कशिश थी की इस शाम, एक जाम, हम आपको भी पिलाते।
Poignant and extremely emotive .. take care
LikeLike