तारा और मैं

क्या करें कि यह दिल घबराता है

इस सोच से ही सहम जाता है

कैसे समझें इस कश्मकश को

तुम्हारी फ़िकर रहती है हर वक़्त, और तुम्हारी प्यारी  बातों से दिल बहल जाता है

कैसा रिश्ता है यह समझने में भी डर लगता है

तुम्हारे साथ गुज़रा हुआ हर लम्हा मुस्कुराता है

याद आती है वो तनी हुई आँखें

और वो थोड़ा सा ग़ुस्सा जो मेरी हँसी में डूब जाता है

नज़रें ऐसी मिलती हैं जैसे समंदर और लहरें

इतनी गहरी की नज़र हटाने का मन नहीं करता

तुमसे बहुत कुछ समझने और तुमको बहुत कुछ समझाने का मन करता है

अपने प्यार में पिघालने का मन करता है

तुम्हारे साथ गुफ़्तगू करने का मन करता है

कुछ कहने और बहुत कुछ सुनने का मन करता है

तुम्हारी आवाज़ में जैसे लहरें की गहराई सुनाई पढ़ती है

तुम्हारी हँसी में नादानी और चाल में लचक दिखाई देती है

मालूम है मुझे कि एक दिन यह लमहें जो तुम मेरे साथ बिताती हो, यह जो हँसी के ठहाके जो तुम मेरे साथ लगाती हो

उनमें मेरी कोई गुंजाइश नहीं होगी

बढ़ी हो जाओगी तुम तारा, और अपनी ज़िन्दगी कि उधेढ़ बुन में मश्रूफ हो जाओगी

यह तुम्हारी बचपन की यादें तभी मेरे काम आएँगी, यही तो मेरे मायूस दिल को बरसों तक लुभायेंगीं

यह सब सोच के यह दिल घबराता है

और इन ख़यालों में उलझ जाता है

हर वक़्त तुम्हारी फ़िकर रहती है

और तुम्हारे साथ बीता हुआ हर लम्हा एक प्यारी सी याद बनके ठहर जाता है ।

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s